सीनेट समिति का पीसीबी पर आरोप

गुरुवार, 15 मई 2008 (21:10 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सीनेट की खेल संबंधी स्थायी समिति के बीच चल रही तनातनी ने तब नया मोड़ ले लिया जब पाँच सीनेटरों ने पीसीबी पर वित्तीय जानकारी छिपाने का आरोप लगाया।

समिति में शामिल पाँचों सीनेटरों ने समिति के अध्यक्ष से मिलकर पीसीबी से बोर्ड के कर्मचारियों को भुगतान किए गए वेतन में पाई गई कुछ अनियमितताओं के बारे में बताने के लिए कहा।

सीनेटरों ने इस पर गहरी चिंता जताई कि सीनेट समिति की पिछली बैठक में बोर्ड के सीनियर अधिकारियों ने पीसीबी के मासिक भुगतान के संबंध में गलत तथ्य दिए थे।

पीसीबी को अगले चार दिन में लिखित में जवाब देने के लिए कहा गया है। सीनेटर ने कहा कि पीसीबी ने समिति के सामने आठ मई को बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दस महीने में 24 करोड़ रुपए बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन दिया।

सीनेटरों ने कहा कि समिति की पूर्व बैठक में बोर्ड अधिकारियों ने लिखित में बताया था कि पीसीबी के सभी कर्मचारियों का मूल वेतन लगभग 65 लाख रुपए मासिक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें