सौरव तिवारी को पूर्व क्षेत्र की कमान

शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (00:15 IST)
झारखंड के सौरव तिवारी को बुधवार को चयनकर्ताओं ने पूर्व क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया, जबकि पूर्व कप्तान शिवसुंदर दास को 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी।

महाराष्ट्र के पूर्व कप्तान और अब असम के लिए खेलने वाले धीरज जाधव को उप कप्तान बनाया गया है। सौरव को बंगाल के अनुभवी मनोज तिवारी और लक्ष्मी रतन शुक्ला पर तरजीह दी गई है।

सोलह सदस्यीय टीम में झारखंड के दो, बंगाल के सात, असम के पांच और उड़ीसा के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है।

पूर्वी क्षेत्र को चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी मैच में 19 से 22 जनवरी तक अमृतसर में मध्य क्षेत्र का सामना करना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें