स्टिंग ऑपरेशन से रोकेंगे मैच फिक्सिंग

गुरुवार, 12 मई 2011 (08:06 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी हारून लोगार्ट मैच फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ियों को पकड़ने के लिए ‘स्टिंग’ ऑपरेशन चलाने पर विचार कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी प्रशासक ने कहा कि इससे संभावित फिक्सरों से निपटने में मदद मिलेगी क्योंकि आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने पर विचार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बुकी के भेष में खिलाड़ियों से संपर्क करेंगे और देखेंगे कि क्या खिलाड़ी हमारी आचार संहिता के अनुरूप पेश आते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें