स्टेडियम बुक कराने का किराया 1 करोड़

मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (16:32 IST)
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने 24 फरवरी को भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम बुक कराने के लिए ग्रीन पार्क अधिकारियों को पत्र भेज दिया है और हमेशा की तरह इस बार भी यूपीसीए के अधिकारियों को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश शासन में बैठे अधिकारी स्टेडियम के निर्धारित किराये एक करोड़ रुपए में कुछ रियायत कर देंगे।

यूपीसीए के अधिकारियों के अनुसार चूँकि ग्रीन पार्क उत्तर प्रदेश सरकार की संपत्ति है इसलिए उसने एक आदेश कर वनडे क्रिकेट मैच का किराया एक करोड़ रुपए तथा टेस्ट मैच का किराया 50 लाख रुपए निर्धारित कर रखा है।

वर्ष 2008 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिएयूपीसीए को एक करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि स्टेडियम के किराये के रूप में चुकानी पड़ी थी जबकि अभी हाल ही में नवंबर माह में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच के लिए उसे किराये के रूप में 50 लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ी थी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ज्योति ाजपेयी ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 फरवरी को होने वाले एक दिवसीय मैच की मेजबानी तो कानपुर को मिल गई है लेकिन अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को सबसे बड़ी चिंता एक दिवसीय मैच के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम के किराये को लेकर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें