दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मैच से पहले घुटने में मामूली चोट लग गई है।
विश्व की चोटी की इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार को ही खेला जाना है, लेकिन सलामी बल्लेबाज स्मिथ ने शनिवार को यहाँ अभ्यास सत्र में पूरी तरह से शिरकत नहीं की।
दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रवक्ता ने बताया कि स्मिथ चोट के कारण अभ्यास में पूरी सक्रियता से हिस्सा नहीं ले सके। उन्हें टीम के फिजियो शेन जब्बार ने आराम करने की सलाह दी है।
स्मिथ के घुटने में मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ सुपर आठ लीग मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका अब तक कभी भी फाइनल में नहीं पहुँच सका है।