पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को लंदन कोर्ट द्वारा स्पॉट फिक्सिंग को दोषी ठहराए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान जारी कर फैसले का स्वागत किया है। आईसीसी ने इसे उन खिलाड़ियों के लिए एक चेतावनी बताया है जो लालच में आकर खेल में भ्रष्टाचार लाने की कोशिश करते हैं।
आईसीसी मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने एक बयान में कहा कि सलमान बट और मोहम्मद आसिफ ने न केवल खेल के नियमों का उल्लंघन किया था बल्कि उस देश के आपराधिक कानूनों को भी तोड़ा, जिसमें वे खेल रहे थे।
उन्होंने कहा कि ज्यूरी ने बट और आसिफ पर लगे आपराधिक अपराध के आरोप में दोषी पाया है। इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने भी आपराधिक अपराध का आरोप स्वीकारा है।
लोर्गट ने कहा हमें उम्मीद है कि यह फैसला उन लोगों के लिए एक और चेतावनी होगी जो किसी भी कारण से खेल में भ्रष्ट गतिविधियों को शामिल करना चाहते हैं।
लंदन के साउथवर्क क्राउन कोर्ट ने मंगलवार को बट और आसिफ को गलत तरीके से राशि स्वीकार करने और धोखाधड़ी की साजिश रचने का दोषी पाया। जबकि इस साजिश में शामिल तीसरे आरोपी 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर द्वारा पहले ही गुनाह स्वीकार कर लेने की वजह से उसके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया गया।
आईसीसी ने इसके साथ ही साफ किया कि इस फैसले का इन खिलाड़ियों के खिलाफ इस साल के शुरू में दोहा में हुई सुनवाई के बाद के निलंबन पर असर नहीं पड़ेगा, जिसमें आमिर को पांच साल, आसिफ को सात और सलमान बट को दस साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। (भाषा)