होगार्ड दूसरे टेस्ट से बाहर

रविवार, 18 मई 2008 (18:14 IST)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को अँगूठे में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जारी एक बयान में बताया कि होगार्ड को काउंटी में यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए शुक्रवार को अँगूठे पर चोट लग गई थी।

होगार्ड को इस वर्ष हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम से हटा दिया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सिरीज के पहले टेस्ट के लिए चुनी गई 12 सदस्यीय टीम में होगार्ड को जगह दी गई थी।

हालाँकि उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। दूसरा टेस्ट अगले शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें