24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तालाबंदी का ऐलान किया था। 25 मार्च से देश में तालाबंदी लागू है और ऐसे में अधिकतर कंपनियां, फैक्टरियां या दफ्तर बंद हैं। कुछ लोग घर से भी काम कर रहे हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 27 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक घरेलू हिंसा की 123 शिकायतें मिली थीं जबकि 23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच ऐसी 239 शिकायतें मिली हैं। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच आयोग को महिला अपराधों से जुड़ी 587 शिकायतें मिलीं जिनमें घरेलू हिंसा से जुड़ी 239 शिकायतें शामिल हैं।
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर लोगों से घरेलू हिंसा को रिपोर्ट करने की अपील की थी। इस वीडियो में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे बड़े-बड़े सितारे लोगों को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश देते नजर आ रहे हैं।