6. जिसके पैरों में ध्वजा, छत्र, स्वस्तिक, पद्म, चक्र आदि चिन्ह होते हैं, वह सम्राट होता है।
7. जिसके पैरों में हाथी, घोड़ा, यव, तोमर, पर्वत, अंकुश, स्तंभ, कुंडल, बिल्व, रथ अथवा पैदी जैसे एक अथवा अथवा अनेक चिन्ह हों वह प्रतिष्ठित उच्चाधिकारी, राजा अथवा प्रधानमंत्री होता है। देश-विदेश में प्रसिद्ध होता है।
9. जिसके पैरों में सूर्य, चन्द्र, नक्षत्र, पृथ्वी, चक्र, चामर, व्यंजन, तोरन, सिंह, छात्र, स्वस्तिक, पूर्ण, कुंभ, मकर, हंस, अंकुश, पद्म जैसे एक या अनेक चिन्ह हों, तो ऐसे स्त्री-पुरुष सौभाग्य, ऐश्वर्य, संपत्ति व संतति को प्राप्त करते हैं।