पंजाब की 13 सीटों पर मुकाबला शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। पिछले चुनाव में 6 सीटें गठबंधन को मिली थीं, जबकि आम आदमी पार्टी 4 सीटें जीतने में सफल रही थी। तीन सीटें कांग्रेस को मिली थीं। वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी यहां सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि अकाली दल ने 10 और भाजपा ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।