परिचय : ओडिशा पुरी नगर भारत के 4 पवित्रतम धामों में से एक है। यहां का श्री जगन्नाथ मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यह मंदिर भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति यहां तीन दिन और तीन रात ठहर जाए तो वह जीवन-मरण के चक्कर से मुक्ति पा लेता है। पुरी को नीलगिरी, नीलाद्रि, नीलाचल, पुरुषोत्तम, शंखक्षेत्र, श्रीक्षेत्र, जगन्नाथ धाम, जगन्नाथ पुरी के नाम से भी जाना जाता है।