उल्लेखनीय है कि साध्वी को कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। राजनीतिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने इस मामले में चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोका जाए क्योंकि उन पर आतंकवाद संबंधी आरोप हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।