नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अमेठी में राहुल गांधी का मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। यह मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा है। ऐसे में पार्टी को राहुल के लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश थी। इन 5 बातों की वजह से वायनाड को राहुल के लिए सुरक्षित सीट माना जा रहा है...
आसान सीट, मिल सकती है बड़ी जीत : वायनाड लोकसभा सीट को केरल में कांग्रेस के लिए सबसे सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक माना जाता है। यहां से राहुल आसानी से बड़ी जीत के साथ संसद में प्रवेश कर सकते हैं।
उत्तर के साथ दक्षिण का समर्थन : पार्टी चाहती है कि राहुल को एक ऐसे नेता के रूप में उभारना चाहती है, जिन्हें उत्तर के साथ ही दक्षिण का भी समर्थन हासिल हो। कर्नाटक को छोड़कर भाजपा की दक्षिण में उपस्थिति नहीं है।