बड़ा बाजार पूर्वी भारत का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां के एक दुकानदार ने कहा कि अधिकतर व्यापार नकद में हो रहा है। अन्य एक दुकानदार ने कहा कि हमारे लिए, नकद में ही भुगतान किया जा रहा है। जैसा कि 2014 में था। नकद सबसे सुविधाजनक है और खरीदारों को चुनाव आयोग के खर्च प्रतिबंधों से बचने में मदद करता है। चुनाव के लिए छाता, टोपी, बैज, पेपर सन-गार्ड और स्कार्फ जैसे सामानों की बिक्री यहां की जा रही है।