सोशल मीडिया पर पोस्टर वाली तस्वीर एक मार्च को पोस्ट की गई थी। तस्वीर में मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह, वायुसेना अधिकारी और शर्मा नजर आ रहे हैं। शर्मा दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं। पोस्टर में लिखा है, 'झुक गया है पाकिस्तान। लौट आया देश का वीर जवान। इतने कम समय में अभिनंदन की वापसी मोदीजी की बड़ी कूटनीतिक जीत है।'