चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने प्रथम दृष्ट्या लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता, चुनाव कानून और राजनीतिक प्रचार के लिए धार्मिक संदर्भों के जिक्र पर उच्चतम न्यायालय की रोक का उल्लंघन किया है। कांग्रेस नेता को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। आयोग ने कहा है कि उक्त समयसीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने पर बिना सूचित किए सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।