लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों के लिए इस बार इंतजार करना होगा। वैसे तो रुझान 9 बजे के बाद से ही मिलने लगेंगे, लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि आख़िरी नतीजे आने में कम से कम 5 से 6 घंटे की देरी होगी।
उल्लेखनीय है कि 21 विपक्षी दलों ने सर्वोच्च न्यायालय में अर्ज़ी देकर मांग की थी कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के 50 प्रतिशत वोटों को वीवीपैट के साथ मिलाया जाए, लेकिन चुनाव आयोग का कहना था कि 50 फीसदी ईवीएम और वीवीपैट को मैच करने में कम कम 5 दिन लग जाएंगे जिससे नतीजे आने में देरी हो जाएगी।
इसके बाद चुनाव आयोग ने फ़ैसला किया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपैट का चयन 'रैंडमली' यानी बिना किसी क्रम के किया जाएगा और ईवीएम और वीवीपैट के नतीजों को मैच किया जाएगा। इस काम के लिए हर काउंटिंग हॉल में वीवीपैट बूथ बनाया गया है, जहां मिलान होगा।