पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती आलोक संजर की पैरवी में खुलकर सामने आ गई हैं। दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी के किसी बड़ी चेहरे को उतारने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराना कोई मुश्किल नहीं है, बीजेपी के वर्तमान सांसद आलोक संजर ही दिग्विजय सिंह को हरा देंगे।
उमा भारती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होना चुनाव जीतने की गारंटी नहीं है, अर्जुन सिंह भी पूर्व सीएम रहते हुए सतना और होशंगाबाद से चुनाव हारे थे। उमा ने कहा कि भोपाल से पार्टी को प्रत्याशी बदलने की जरूरत नहीं है, वहीं उमा भारती के इस बयान को राजनीति के जानकार कई नजरों से देख रहे हैं।