रमन सिंह के बेटे का टिकट कटा : पार्टी के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, जो राजनांदगांव से वर्तमान में सांसद है, उनका टिकट भी कट गया है। पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी इस बार कुछ बड़े चेहरों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है।
2014 में मोदी की लहर के चलते बीजेपी ने सूबे की 11 सीटों में से 10 पर कब्जा कर लिया था, लेकिन इन सभी सांसदों को लेकर पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले जो सर्वे कराया था वह निगेटिव आया था। इसके बाद इन सभी सांसदों के टिकट पर तलवार लटक रही थी।