इनके अलावा नकुल नाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनका वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं गूगल प्लस शामिल हैं।
नकुल की पत्नी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। जो अचल संपत्ति नकुल के नाम पर हैं, उनमें उनके खुद के नाम के साथ-साथ परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों एवं ट्रस्टों की संपत्ति भी शामिल हैं। हालांकि नकुलनाथ एवं उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है।
शपथ- पत्र के अनुसार नकुल के पास 896.669 ग्राम से अधिक की सोने की बार, 7.630 किलो चांदी, 147.58 कैरट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 78.45 लाख रुपए से अधिक है, वहीं उनकी पत्नी के पास 270.322 ग्राम सोना, 161.84 कैरट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 57.62 लाख रुपए से ज्यादा है।
वर्ष 2017-18 में भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार नकुलनाथ की वार्षिक आय 2.76 करोड रुपए से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 4.18 करोड़ रुपए से अधिक। नकुल नाथ के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 7.82 एकड़ से अधिक जमीन है।