राजग का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने शनिवार रात को ही राष्ट्रपति कोविंद से भेंट कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत किया और नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही राष्ट्रपति ने उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय बताने तथा अन्य मंत्रियों की सूची सौंपने को भी कहा।