एक्जिट पोल के नतीजों की घोषणा के बाद अब EVM भी विपक्षी नेताओं के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सभी सीटों पर चौकीदारी कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक्जिट पोल के परिणामों से निराश नहीं होने और ईवीएम स्थलों पर नजर बनाए रखने को कहा है।
यूपी के चंदौली में भी गठबंधन समर्थक ईवीएम को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गाड़ी से लाई गई कुछ ईवीएम को काउंटिंग स्थल के एक अलग कमरे में रखा गया है। हालांकि प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि ये ईवीएम खराब हैं। प्रशासन के अनुसार, जिन ईवीएम के वोटों की गिनती होनी है वो अलग कमरे में सील हैं और उसकी वीडियोग्राफी हो रही है।
राजद ने भी इस मामले में चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'चुनाव आयोग के पास गूंगे, बहरे, उत्तरहीन BDO, SDO, मजदूरों के साथ घूमते, जहाँ तहाँ रखाते EVM का जवाब नहीं, क्योंकि भाजपा ने बताया नहीं!'