एनएनआई के इस ट्वीट के लोगों ने सिद्धारमैया और कांग्रेस को काफी ट्रोल किया। योगी आशीष जायसवाल ने लिखा कि 1971 में इंदिरा गांधी ने क्यों युद्ध का क्रेडिट लिया था, जबकि उन्होंने भी बंदूक नहीं उठाई थी। एक अन्य ने सवाल उठाया कि क्या राजीव गांधी कंप्यूटर की फैक्टरी में पीसी बनाने गए थे।
चौकीदार रमण ने लिखा कि प्रधानमंत्री का काम बंदूक उठाना नहीं बल्कि अपनी सेना को आक्रमण के लिए हरी झंडी देना होता है। क्योंकि आक्रमण के बाद के सारे अच्छे या बुरे परिणाम की जिम्मेवारी उसे ही लेनी पड़ती है। इंदिरा गांधीजी ने भी तो खुद हथियार नहीं उठाया, लेकिन 1971 के युध्द का श्रेय लेने से नहीं चूकते।