उन्होंने कहा कि मोदी पहले राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से बौखलाए थे और अब वे प्रियंका कांग्रेस महासचिव बनने से बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी खुद को बहुत लोकप्रिय बताते हैं तो उन्हें प्रियंका के कारण बौखलाना नहीं चाहिए। उन्हें प्रियंका या राहुल से परेशान होने की बजाय अपना दल संभालना चाहिए और अपने नेताओं को उल्टा सीधा बोलने से रोकना चाहिए।
यह पूछने पर कि प्रियंका वाड्रा लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, शर्मा ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ कहना उचित नहीं है। कांग्रेस ने वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी सचिव बनाया है और तब से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। (वार्ता)