साध्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'चुनाव प्रक्रियाओं के उपरांत अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं और आज सार्वजनिक जीवन की मार्यादा के अंतर्गत प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं।
साध्वी प्रज्ञा ने अपने ट्वीट में 21 प्रहर तक मौन और तप करने की बात कही है, जो दिन के हिसाब से ढाई दिन तक चलेगा। ऐसे में साध्वी प्रज्ञा का मौन और तपस्या 22 मई तक चलेगी और अब साध्वी प्रज्ञा 23 मई को मतगणना वाले दिन लोगों के सामने आएंगी।