स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- किसी और जगह से पर्चा भरना अमेठी का अपमान

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (14:23 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं। वह दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर आईं और यहां से सीधे अमेठी के लिए रवाना हो गईं। इस मौके पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि 15 साल तक अमेठी की जनता के सहारे सत्ता का सुख भोगने के बाद अब वह कहीं और भाग रहे हैं। यह अमेठी की जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में अमेठी की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
 
 
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को केरल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है। स्मृति ने लखनऊ में कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि राहुल को अमेठी में समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा, 'वह किसी और लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्चा भरने जा रहे हैं, यह अमेठी का अपमान, अमेठी से धोखा है और अमेठी की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी।'
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन में अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद स्मृति ईरानी आज पहली बार अमेठी पहुंच रही हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन वह सलोन में किसान मोर्चा व दूसरे दिन तिलोई में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
 
गौरतलब है कि वायनाड की धार्मिक आबादी की बात करें तो यहां 49.48 प्रतिशत हिंदू, 28 प्रतिशत मुस्लिम, 21 प्रतिशत ईसाई हैं। जानकारों के अनुसार मुस्लिम और ईसाई वोट को मिलाकर 49 प्रतिशत वोट तो कांग्रेस को मिलने की आशा है। ऐसे में सिर्फ हिन्दू वोट बैंक में ही सेंध लगानी है। इस तरह राहुल गांधी के लिए यहां से जीतना आसान माना जा रहा है। राहुल गांधी का इस सीट पर लेफ्ट उम्मीदवार से मुख्य मुकाबला बताया जाता है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी