नरेन्द्र मोदी की बंगाल रैली में हिंसा की आशंका, SPG का अलर्ट

गुरुवार, 16 मई 2019 (16:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली में हिंसा की आशंका व्यक्त की गई है। इस संबंध पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने बंगाल के डीजीपी को भी पत्र लिखा है।

एसपीजी ने खासकर प्रधानमंत्री की मथुरापुर रैली में हिंसा की आशंका व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आज प्रचार का आज आखिरी दिन है और पीएम राज्य में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एसपीजी ने डीजीपी को पत्र लिखकर इस संबंध में आशंका जाहिर की है कि मोदी की मथुरापुर और दमदम में होने वाली चुनावी सभा में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्थिति निर्मित हो सकती है। मथुरापुर में मोदी से पहले ममता बनर्जी ने भी रैली को संबोधित किया है।
 
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में हाल ही हुई भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में भी हिंसा हुई थी और इस दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद भाजपा और टीएमसी के बीच बयानबाजी थमी नहीं है। राज्य में गुरुवार को रात 10 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी