सुमित्रा महाजन का टिकट कटना तय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिए संकेत

विकास सिंह

शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (15:42 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में इस वक्त जिस खबर पर सबसे अधिक चर्चा है, वह यह है कि इंदौर से सुमित्रा महाजन को नौवीं बार टिकट मिलेगा या नहीं। हालांकि इसकी तस्वीर अब साफ होने लगी हैं।
 
नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के टिकट तय करने वाली चुनाव समिति की सदस्य गोपाल भार्गव ने वेबदुनिया से खास बा‍तचीत में कहा कि पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट दो मुख्य बिंदुओं- परिवार और आयु पर तय हुए हैं। भार्गव ने कहा कि पार्टी ने 75 पार के नेताओं को लोकसभा टिकट नहीं देने का निर्णय लिया हैं।
 
वेबदुनिया के इस सवाल पर कि क्या इंदौर से 76 साल की सुमित्रा महाजन को भी टिकट नहीं मिलेगा, गोपाल भार्गव ने कहा कि 75 पार के नेता को टिकट नहीं देने का फर्मूला केंद्रीय नेतृत्व का हैं और पूरे देश में इस फार्मूले को लागू किया गया हैं।
 
महाजन के टिकट देने का निर्णय भी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद साफ है कि पार्टी इस बार सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं देने जा रही हैं।
 
तीन और उम्मीदवार घोषित : इस बीच बीजेपी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के तीन और लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जिसमें बालाघाट से ढालसिंह बिसेन, राजगढ़ से रोडमल नागर और खरगोन से गजेंद्रसिंह पटेल का नाम शामिल है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी