वाराणसी में सपा ने तेजबहादुर यादव को बनाया उम्मीदवार, शालिनी यादव का टिकट काटा

सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (15:10 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरे बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा ने शालिनी यादव का टिकट का दिया है। 
कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी वाराणसी सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल सकती है। शालिनी कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं। वे वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। शालिनी सोमवार को सपा में शामिल हुई थी और इसी दिन उन्हें टिकट दे दिया गया था।
 
खराब खाने की सोशल मीडिया पर शिकायत को लेकर तेजबहादुर यादव को बीएसएफ से सस्पेंड कर दिया गया था। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे तेजबहादुर को कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा था। तेज बहादुर यादव पिछले कई दिनों से पीएम मोदी के खिलाफ जोरदार प्रचार कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी