Lok Sabha Election 2024: 6ठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ, 7 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 29 मई 2024 (07:00 IST)
Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के 6ठे चरण में 8 राज्यों में 58 सीट पर 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण (6th phase) में 25 मई को 11.13 करोड़ योग्य मतदाताओं में से 7.05 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : छठे चरण में 58 सीटों पर 59 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, बंगाल में मामूली झड़प, दिल्ली में EVM में आई खराबी
 
87.54 करोड़ निर्वाचकों में से 57.77 करोड़ ने वोट दिया : आम चुनाव में अब तक हुए 6 चरणों के मतदान में 87.54 करोड़ निर्वाचकों में से लगभग 57.77 करोड़ ने वोट दिया। विश्व में सर्वाधिक संख्या में 96.88 करोड़ निर्वाचक भारत में हैं। निर्वाचक नामावली में शामिल नागरिकों को निर्वाचक माना जाता है जबकि मतदान करने वालों को मतदाता कहा जाता है।

ALSO READ: क्यों हुई मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी, Election Commission ने बताया कारण
 
4थे चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ : मौजूदा लोकसभा चुनाव के अब तक के 6 चरणों में 4थे चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ जबकि 5वें चरण में सबसे कम वोट पड़े। निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 6ठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं पूर्व में आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4थे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो अब तक हुए 6 चरणों के चुनाव में सर्वाधिक है।
----------------------------------------------- 
पहला चरण
• 19 अप्रैल (वोटिंग का दिन): 60% 
• 30 अप्रैल (फाइनल डेटा): 66.1%
 
दूसरा चरण
• 26 अप्रैल (वोटिंग का दिन): 61% 
• 30 अप्रैल (फाइनल डेटा): 66.7%
 
तीसरा चरण
• 7 मई (वोटिंग का दिन): 64.4%
• 11 मई (फ़ाइनल डेटा): 65.6%
 
चौथा चरण 
• 13 मई (वोटिंग का दिन): 64.6%
• 17 मई (फ़ाइनल डेटा): 69.1%
 
पांचवा चरण 
• 20 मई (वोटिंग का दिन): 60% 
• 23 मई (फ़ाइनल डेटा): 62.2%
 
छठा चरण 
• 25 मई (वोटिंग का दिन): 59%
• 28 मई (फाइनल डेटा): 63.3%
------------------------------------------------- 
पिछले लोकसभा चुनाव में 6ठे चरण में (7 राज्यो में 59 सीट पर) 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार 20 मई को हुए 5वें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। 4थे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2019 के चुनाव में 4थे चरण में हुए मतदान से 3.65 प्रतिशत अधिक है। 3रे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के चुनाव में 3रे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: EC ने जारी किया 5 चरणों के मतदान का ब्योरा, दिया हर शंका का जवाब
 
7वें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान : मौजूदा चुनाव के 2रे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 में 2रे चरण में 69.71 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1ले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 में 1ले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में 1 जून को 8 राज्यों में 57 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी