विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, वे संविधान में बदलाव की बात कर रहे : अजित पवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (00:38 IST)
Ajit Pawar's statement regarding opposition organization : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल हर बार चुनाव नजदीक आने पर संविधान में बदलाव किए जाने का मुद्दा उठाते हैं क्योंकि उनके पास चर्चा करने के लिए बेहतर विषय नहीं हैं।
ALSO READ: महाराष्ट्र : पवार परिवार में एक बार फिर कलह, अजित पवार के भाई ने किया शरद पवार का समर्थन
राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) के नेता महादेव जानकर के परभणी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद, एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि लोगों को इन बेबुनियाद बयानों के झांसे में नहीं आना चाहिए। पवार ने कहा, विपक्ष के पास मुद्दे नहीं हैं। अब वे कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन 400 सीट जीतने के बाद संविधान बदल देगा। यह नहीं होगा।
ALSO READ: शरद पवार की आपत्ति के बाद हमारी पार्टी यशवंतराव चव्हाण का नाम, तस्वीर का इस्तेमाल कर रही : अजित पवार
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि केंद्र ने विकास कार्य किए हैं और लोगों के धर्म एवं जाति देखे बिना गैस और पानी के कनेक्शन दिए हैं। फडणवीस ने कहा, राज्य सरकार ने शक्तिपीठ राजमार्ग की योजना बनाई है। यह परभणी से होकर गुजरेगा। यह दक्षिण भारत को पश्चिम महाराष्ट्र से जोड़ेगा।
ALSO READ: राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं पीएम मोदी
भाजपा नेता एवं बीड लोकसभा सीट से उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कहा कि जो लोग जानकर को बाहरी बता रहे हैं उन्हें अवश्य जानना चाहिए कि जो काम करते हैं उन्हें आगे बढ़ते रहना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी