राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) के नेता महादेव जानकर के परभणी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद, एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि लोगों को इन बेबुनियाद बयानों के झांसे में नहीं आना चाहिए। पवार ने कहा, विपक्ष के पास मुद्दे नहीं हैं। अब वे कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन 400 सीट जीतने के बाद संविधान बदल देगा। यह नहीं होगा।
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि केंद्र ने विकास कार्य किए हैं और लोगों के धर्म एवं जाति देखे बिना गैस और पानी के कनेक्शन दिए हैं। फडणवीस ने कहा, राज्य सरकार ने शक्तिपीठ राजमार्ग की योजना बनाई है। यह परभणी से होकर गुजरेगा। यह दक्षिण भारत को पश्चिम महाराष्ट्र से जोड़ेगा।