Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गाजियाबाद में बुधवार को कहा कि इस समय बदलाव की हवा चल रही है और उत्तरप्रदेश में गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि 'एनडीए' (NDA) को 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) हराएगा।
गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होगा : यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। बदलाव की हवा चल रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला। विकास के वादे भी अधूरे हैं।
चुनावी बॉण्ड ने पोल खोल दी : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') एक नई उम्मीद है। जिस दिन देश का किसान खुश हो जाएगा, उन्हें सही एमएसपी मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी, उस दिन से गरीबी खत्म होनी शुरू हो जाएगी। यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना भी एक जरूरी कदम है, क्योंकि इससे सामाजिक न्याय होगा और लोगों को मान-सम्मान मिलेगा।(भाषा)