सोनिया गांधी 21वीं बार भी नहीं कर पाएंगी राहुल की लॉन्चिंग: अमित शाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 3 मई 2024 (18:01 IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन दाखिल किया। रायबरेली से उनके चुनाव मैदान में उतरने की जमकर चर्चा हो रही है। एक तरफ भाजपा उन पर अमेठी से भाग जाने का तंज कस रही है तो वहीं गांधी परिवार रायबरेली से अपना आधी का रिश्‍ता बता रही है।

इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल को लेकर बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 'शहजादे' राहुल गांधी ने चुनाव अभियान की शुरुआत 'भारत जोड़ो यात्रा' से की थी, लेकिन इसका समापन अगली चार जून को 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' से होगा।

बता दें कि काफी सस्पेंस के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को अमेठी की जगह रायबरेली से उतारा है। इसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर हार की डर से अमेठी और वायनाड छोड़कर रायबरेली से लड़ने का आरोप लगाया।

बेटे को बार बार लॉन्‍च कर रही मां: गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार में चंद्रयान लॉन्च कर दिया था, लेकिन सोनिया गांधी बेटे को बार-बार लॉन्च कर रही हैं और ये इक्कीसवां प्रयास है, लेकिन वो सफल नहीं हो रहा है।

सिर्फ मोदी भला कर सकते हैं: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने परिवारजनों को सत्ता में बिठाने के लिए राजनीति करने वाले लोग देश की जनता का कभी भला नहीं कर सकते। पूरे देश के युवाओं का भला सिर्फ गरीब घर से आए पीएम मोदी ही कर सकते हैं। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि रायबरेली में भी बीजेपी का उम्मीदवार ही जीतेगा।

उन्होंने दावा किया, 'दो चरण के चुनाव में कांग्रेस दूरबीन से भी नजर में नहीं आ रही है और नरेन्द्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं'

दो सीटों से लड़ रहे हैं राहुल: हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए थे। वह 2019 में भाजपा की नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। वह वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव मैदान में हैं। अब कांग्रेस ने उन्‍हें रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव मैदान में उतारा है।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी