राहुल गांधी को लोकतंत्र की बात करने का कोई अधिकार नहीं : अमित शाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (05:00 IST)
Amit Shahs statement regarding Rahul Gandhi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था और राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली को लेकर इंडिया गठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा, कितने भी दल इकट्ठा कर लो आएगा तो मोदी ही आएगा। प्रदेश के जोधपुर में गृहमंत्री जोधपुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा वह सलाखों के पीछे जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और उनके अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। शाह ने कहा, ये लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं, राहुल बाबा आपकी दादी ने आपातकाल में लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था। राजनीतिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया था, आपको लोकतंत्र की बात करने का कोई अधिकार नहीं है।
ALSO READ: Lok Sabha Elections : अमित शाह ने सीकर में किया रोड शो, पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ये जो कुनबा इकट्ठा हुआ है। कल उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाओ। क्यूं भई क्या हो गया है लोकतंत्र को। इस देश की जनता वोट डालने वाली है। तय करेगी। आप काहे को लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हो। कह रहे हैं हमारे नेता जेल में गए। भई मुझे बताओ 12 लाख करोड़ रुपए के घपले-घोटाले करेंगे तो जेल में जाएंगे या नहीं जाएंगे।
 
जो भ्रष्टाचार करेगा, वह सलाखों के पीछे जाएगा : राहुल गांधी ने कल की रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर संविधान खत्म किया जा सके। शाह ने इस पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, राहुल बाबा सुन लो क्यूं फरियाद कर रहे हो, हमने 2014 में भी किया, 2019 में भी किया। कहकर हम चुनाव लड़े थे कि जो भ्रष्टाचार करेगा, वह जेल की सलाखों के पीछे चला जाएगा।
 
हमने बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में बहुत काम किए : शाह ने कहा, मित्रों ये लोग सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं, कितने भी दल इकट्ठा कर लो, आएगा तो मोदी ही आएगा। केंद्र सरकार द्वारा किए काम गिनाते हुए शाह ने कहा कि हमने बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में बहुत काम किए हैं। 10 साल में हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी खोलने का काम मोदी जी ने किया है। हर दिन 37 स्टार्टअप रजिस्टर्ड करने का काम मोदी जी ने किया है।
ALSO READ: अमित शाह का दावा, BJP को UP में 2014 से अधिक लोकसभा सीटें मिलेंगी
शाह ने कहा,  भारत में हर दिन 16 हजार करोड़ रुपए के यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं। भारत में हर दिन 14 किलोमीटर रोड बनती है। भारत में हर दिन गैस के 50 हजार कनेक्शन देने का काम मोदी जी ने किया है। हर सेकंड एक घर को नल का कनेक्शन देने का काम भी मोदी जी और भाजपा ने किया है।
 
तो भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा : उन्होंने कहा, हमने देश को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध किया है, और इसके साथ-साथ हमने ढेर सारे वादे जो भाजपा की स्थापना से करे हैं उन सारे वादों को मोदी जी ने इन साल में पूरा करने का काम किया है। शाह ने कहा, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा, हमने डेढ़ सौ साल पुराने अंग्रेजों के कानून बदल दिए सौ साल पुरानी संसद बदली हमने नक्सलवाद व उग्रवाद को उखाड़ फेंकने का काम किया।
ALSO READ: Maharashtra Politics : अमित शाह से Raj Thackeray की मुलाकात पर क्या बोले उद्धव ठाकरे
शाह ने कहा, इसलिए 2014 में 55 फीसदी वोट के साथ 25 की 25 सीटें राजस्थान की जनता ने मोदी जी को दी थीं। 2019 में वोट प्रतिशत बढ़कर 61 प्रतिशत हुआ और फिर सभी 25 सीटें भाजपा को मिलीं। अब मोदी जी फिर से आए हैं, इस बार 70 प्रतिशत वोट के साथ 25 की 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगानी है।
 
उन्होंने कहा, इस लोकसभा चुनाव में हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने हमारे सामने 400 पार का लक्ष्य रखा है। 400 से ज्यादा सीटें राजग जीतेगा और 370 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा, ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं, पांच साल के अंदर राजस्थान में जगह-जगह पर बहुमति समाज के धार्मिक स्थानों पर हमला हुआ, कन्हैयालाल को मार दिया गया, कई सारे लोगों को मार दिया गया, ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं, हमारा मत है न्याय सबके साथ होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा।
 
भाजपा सरकार ने पेपर लीक मामले के आरोपियों को भी जेल में डाल दिया : उन्होंने कहा राजस्थान इसी रास्ते पर चलने वाला है। गृहमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पेपर लीक मामले के आरोपियों को भी जेल में डाल दिया है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने जो देश और दुनिया में भाजपा का और देश का झंडा बुलंद करने का काम किया है। इससे समग्र देश की जनता तैयार बैठी है मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए, मगर वो जनता के पास जाकर उसको मतदान केंद्र तक ले जाने का काम आप सभी ने करना है।
ALSO READ: राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं पीएम मोदी
मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, दस साल पहले संप्रग की सरकार थी और देश के भविष्य को अंधकारमय करके सोनिया, मनमोहन ने रख दिया था, 2014 में देश और राजस्थान की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया और दस साल में मोदी ने हर क्षेत्र में परिवर्तन लाने का काम किया है।
ALSO READ: चुनावी रण में उतरे कई सितारे, जानिए कौन-कौन लड़ रहा लोकसभा चुनाव 2024
उन्होंने कहा मोदी ने देश को सुरक्षित, समृद्ध करने का काम किया है। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद दस साल में 11वें नंबर से अर्थतंत्र को पांचवें नंबर पर लाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा, मैं आज मोदी गारंटी बताने आपको आया हूं, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो भारत तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को वापस ले लिया।
 
हमने 150 साल पुराने कानून बदल दिए, 100 साल पुरानी संसद बदल दी : उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर भी प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ऐसा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, हमने 150 साल पुराने कानून बदल दिए, 100 साल पुरानी संसद बदल दी। अब किसी में भारत में बम विस्फोट करने की हिम्मत नहीं है। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य नेता मौजूद रहे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी