पिहोवा की सभा में बोले केजरीवाल, BJP मुझसे डरती है इसलिए जेल भेज दिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 14 मई 2024 (19:49 IST)
Arvind Kejriwal targeted BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) ने मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार पर उन्हें जेल में भेजने के लिए हमला करते हुए दावा किया कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वह उनसे डरती है। उन्होंने यह बात पिहोवा में आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में किए गए रोड शो के दौरान कही।

ALSO READ: मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा, अगर, जनता के सामने ऐसा क्यों बोले केजरीवाल
 
रोड शो में गुप्ता भी मौजूद थे। आम आदमी पार्टी (Aap) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी।
 
21 मार्च को उन्होंने मुझे जेल भेज दिया : लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 16 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई और 21 मार्च को उन्होंने मुझे जेल भेज दिया। इसका मतलब है कि वे चाहते थे कि केजरीवाल प्रचार न करें। वे केजरीवाल से डरे हुए हैं। उन्होंने पिहोवा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पिहोवा में रिश्तेदारी है। आप पूछेंगे कैसे? उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ससुराल वाले पिहोवा के हैं।

ALSO READ: AAP की राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने CM केजरीवाल के निजी स्टाफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
 
केजरीवाल ने कहा कि उनके (मान के) ससुर इंद्रजीत सिंह आज हमारे साथ हैं। यहां से एक भी वोट भाजपा को नहीं जाना चाहिए। भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर पिहोवा के एक गांव की रहने वाली हैं। जमानत पर रिहा होने के बाद केजरीवाल का यह हरियाणा का पहला दौरा था।
 
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने रोड शो के दौरान दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए की गई कई पहलों पर प्रकाश डाला। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी