इसके बाद वह नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे और विपक्षी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर अजय माकन, मुकुल वासनिक और दीपक बाबरिया भी खरगे के आवास पर मौजूद थे। कहा जा रहा है कि वे हिसार में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
बृजेंद्र सिंह के इस्तीफे को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मिशन 400 में जुटी भाजपा के लिए हरियाणा की 10 सीटें काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि बिरेंद्र सिंह को टिकट कटने का डर सता रहा था। इस सीट पर कैप्टन अभिमन्यु और कुलदीप बिश्नोई जैसे दिग्गजों की नजरें हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, 'मैंने बाध्यकारी राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।