Bihar Exit Poll : लोकसभा चुनाव 2024 का 7वें चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब इंतजार 4 जून का है, जब परिणाम आएंगे। इससे पहले न्यूज एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल के रुझानों में सामने आया है कि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा। बिहार के एग्जिट पोल चौंकाने वाले हैं। नीतीश का साथ लेकर भाजपा ने दावा किया था कि वह 40 सीट जीतकर क्लीन स्वीप करेगी, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है।