4 अप्रैल को उदयपुरवाटी में एक चुनावी सभा में दिया गया शुभकरण चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंन अपने भाषण में कहा कि अगर, दबाना है तो कमल के फूल के निशान बटन दबाओ, यह चुनाव उदयपुरवाटी और देश की आन बान का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि यह देश के निर्माण का चुनाव है, धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून हटाने का चुनाव है। कश्मीरी पंडितों को वहां दोबारा बसाने का चुनाव है, यह चुनाव सनातन को जिंदा करने, राम-राम करने, राम मंदिर बनाने, काशी कॉरिडोर बनाने का चुनाव है। यह चुनाव एक्सप्रेस वे और हाईवे बनाने का चुनाव है। पहले हम अखबारों में पढ़ते थे कि लाखों करोड़ का घोटाला हो गया। अब ऐसा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि यह जाति, धर्म का चुनाव नहीं है। जो हिंदू है, धार्मिक है और फिर भी मोदी के खिलाफ वोट देता है, कमल का बटन छोड़कर दूसरा बटन दबाता है तो वह वह देश का गुनहगार है, देशद्रोही है। लाहौर तक जाने के बाद इंदिरा गांधी ने वहां से फौजियों को वापस बुला लिया था, आज मोदी सरकार में सेना पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करती है।