वर्तमान राजनीतिक परिदृष्य में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। नीतीश कुमार अब किंग मेकर की भूमिका में आ गए हैं। क्या नीतीश कुमार फिर से पाला बदलेंगे। माना जा रहा है कि अगर INDIA ब्लॉक नीतीश को अच्छी पोजिशन ऑफर करता है, तो उनकी वापसी हो सकती है।
INDIA गठबंधन की पहल : यहां यह बात भी ध्यान रखना जरूरी है कि इंडिया गठबंधन की पहल नीतीश कुमार ने ही की थी। नीतीश ने ही INDIA ब्लॉक की पहली बैठक पटना में आयोजित की थी। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक बनना चाहते थे, लेकिन बात बनी नहीं और उन्होंने इंडिया गठबंधन छोड़ दिया। नीतीश ने गठबंधन छोड़ा, तब भी लालू यादव ने उनकी वापसी की संभावना जताई थी। उनके पिछले राजनीतिक रिकॉर्डों को देखें तो वे पलटी मारने में माहिर हैं।
डिप्टी पीएम का ऑफर : राजनीति गलियारों में ये चर्चाएं जोरों पर हैं कि क्या इंडिया गठबंधन के लिए नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं। सूत्रों के अनुसार के मुताबिक बिहार के मुख्यंमत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के मुखिया नीतीश कुमार से कांग्रेस के नेताओं ने संपर्क साधा है। बताया गया कि नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम के पद का ऑफर दिया गया है। खबरें तो यहां तक आई हैं कि नीतीश कुमार से फोन पर बात की गई। हालांकि शरद पवार ने पत्रकारों से इस बात से इंकार किया है।