जम्मू कश्मीर में मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 20 मई 2024 (16:09 IST)
बारामूला (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार को लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी के भाई ने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की। रऊफ अहमद लोन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादी उमर लोन का भाई है। उमर लोन आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है।

ALSO READ: कश्मीर में प्राक्सी चुनाव लड़ रही है भाजपा, तीनों सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार
 
रऊफ लोन ने उत्तर कश्मीर जिले के पट्टन में कहा कि मतदान मेरा अधिकार है इसलिए मैंने अपना वोट डाला। मैं सभी से अपना वोट डालने की अपील करता हूं, क्योंकि वोट से ही विकास कार्य होंगे। मतदान केंद्रों पर जरूर आएं। अपना वोट बर्बाद न करें।

ALSO READ: उमर अब्दुल्ला ने BJP पर उठाया सवाल, कश्मीर घाटी से उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे?
 
रऊफ ने स्याही वाली उंगली दिखाकर अपने भाई से हथियार छोड़ने और अपने परिवार के पास लौटने की अपील की। रऊफ ने कहा कि मैं अपने भाई उमर से आत्मसमर्पण करने की अपील करता हूं। अगर वह ऐसा करता है तो यह बहुत अच्छा होगा। वह अपनी मां और परिवार के पास लौट आए। इस साल अप्रैल में उमर की मां ने भी उससे सेना के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी