बीजेपी को सबसे ज़्यादा वोट शेयर, जानिए कितना हो सकता है कांग्रेस को वोट शेयर, स्‍टडी में खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 जून 2024 (13:20 IST)
BJP- Congress vote share : हाल ही में एग्‍जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। एग्‍जिट पोल के अनुमान के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। यानी अगर एग्‍जिट पोल सही साबित हुए तो मोदी जीत की हैट्रिक मारेंगे।

इस बीच सेंटर फॉर द स्‍टडी ऑफ डेवलपिंग यानी सीएसडीएस की एक रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसमें बीजेपी को सबसे ज्‍यादा वोट शेयर की बात की गई है, वहीं कांग्रेस को वोट शेयर को लेकर भी स्‍टडी सामने आई है। जानिए क्‍या कहती है ये रिपोर्ट।

क्‍या है सीएसडीएस की रिपोर्ट में : सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग स्टडीज़ यानी सीएसडीएस-लोकनीति ने अपने सर्वे में बीजेपी को सबसे ज़्यादा वोट शेयर मिलने की बात कही है।

सीएसडीएस के मुताबिक़ 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 40 फ़ीसदी हो सकता है। कांग्रेस का वोट शेयर इस सर्वे में 23 फ़ीसदी बताया जा रहा है।

सीएसडीएस ने बताया कि ये सर्वे चुनाव बाद क़रीब 20 हज़ार लोगों के घर जाकर किया गया। इस सर्वे को करने का तरीका सिस्टेमैटिक रेंडम सैंपलिंग बताया गया है। सीएसडीएस ने अपने सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

सीएसडीएस के मुताबिक़, 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 37.4 और कांग्रेस का 19.5 फ़ीसद रहा था।

2019 की तुलना में कांग्रेस के सहयोगियों का वोट फ़ीसद 7.3 से बढ़कर 12 फ़ीसद तक पहुंचने की बात सर्वे में की गई है। मगर बीजेपी के सहयोगियों का वोट फ़ीसद 2024 में 7.5 से घटकर 6 फ़ीसदी पर आ गया है।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी