Mallikarjun Kharge attacks Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान में एक चुनावी रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी चीन के भारतीय इलाके में घुसने के समय सो रहे थे।
प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं 56 इंच की छाती है मेरी ... मैं नहीं डरूंगा। अरे भाई आप नहीं डरते तो फिर चीन को हमारा बहुत सा हिस्सा क्यों छोड़ दिया? वो अंदर घुस के आ रहे हैं ... आप क्या नींद ले रहे हो? क्या नींद की गोली खाये हो?
चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी देश के बारे में नहीं सोचते बल्कि गांधी परिवार को अपशब्द कहते रहते हैं। वे हर किसी को डरा रहे हैं और झूठों के सरदार हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी देश के लिए कभी कुछ सोचते नहीं। सिर्फ गांधी परिवार को गालियां देना, हमको गालियां देना... यही काम करते हैं। देश के लोगों को सताकर और तबाह करके उनको अपने साथ लेना चाहते हैं। सब जगह ED, CBI और आयकर को उन्होंने पीछे लगाया हुआ है। मैं यह कहूंगा कि ये हमेशा झूठ बोलते रहते हैं।
खरगे ने कहा कि लोग न तो मोदी पर, न ही उनकी गारंटी पर भरोसा करें। उन्होंने कहा कि मोदी जी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई, न 2 करोड़ नौकरी आई, न 15 लाख रुपए आए, किसानों की न आमदनी बढ़ी न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपने पुरानी गारंटी लागू नहीं की अब आगे की गारंटी का क्या है? जो आदमी पुरानी गारंटी को अमल में नहीं लाता उसके आगे की बातों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। तो मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करो, मोदी जी के ऊपर भी भरोसा मत करो।
उन्होंने कहा कि मेरा कहना यही है मोदी सबको डरा रहे हैं, धमकाते हैं लेकिन कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है। वो हिम्मत से लड़ने वाले हैं। अगर आप उन्हें डराना धमकाना चाहते हैं, तो मोदी जी ये नहीं होने वाला है। आपसे भी ज्यादा लड़ना हमने सीखा है। आपने सिर्फ बात करनी सीखी है। हमने त्याग करना भी सीखा है, लड़ना भी सीखा है और लोगों की भलाई करनी भी सीखी है।
खरगे ने कहा कि जिस समय देश में सुई नहीं बनती थी उस देश में जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी ने रॉकेट बनाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सबको डरा रहे हैं। वो हमेशा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को खत्म करने की बात करते हैं। लेकिन बहुत से कांग्रेस पार्टी के लोग जिनके ऊपर धब्बा लगा था, आपने कहा कि ये लोग भ्रष्ट हैं। टीएमसी, आप, राकांपा के लोगों को कहा कि ये भ्रष्ट हैं लेकिन सब भ्रष्टों को उन्होंने अपनी पार्टी में ले लिया। ऐसे भ्रष्ट बताए गए 25 लोगों को उन्होंने लिया। उनमें से 2 लोगों के ऊपर लगे आरोप खत्म कर दिए, बाकी 23 के मामले में भी कार्रवाई चल रही है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारी को लेकर आप हुकुमत करते हो और दूसरों को भ्रष्टाचारी बोलते हो। अमित शाह के पास बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है। वे उस वाशिंग मशीन में एक-एक (भ्रष्टाचारी) को साफ करके बाहर ला रहे हैं और सभी ने अब (लोकसभा) टिकट भी ले लिये। अरे भाई जब तक हमारे पास थे वो भ्रष्ट थे? तुम्हारे पास आने के बाद एक महीने में साफ-सुथरे हो गये? ऐसा मोदी जी का स्वभाव है।
परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए खरगे ने कहा कि हमेशा यही कहते हैं कि परिवारवाद.... परिवारवाद? गांधी परिवार की बात करते हो। मुझे बताओ 1989 से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस देश का प्रधानमंत्री बना है? कोई मंत्री बना है?... फिर भी परिवारवाद की बात करते हैं। उस परिवार ने तो देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी।
खरगे ने कहा कि जब सोनिया गांधी के पास बहुमत था तो उन्होंने खुद प्रधानमंत्री बनने के बजाय एक अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को यह पद दिया।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में दंगे हो रहे, लूट हो रही और घर तबाह हो रहे हैं, लेकिन वे (मोदी) वहां नहीं जा रहे। वह पूरे देश में चुनाव प्रचार करते फिरते हैं, विदेश में अब तक 14 बार जाकर लौट आए लेकिन एक दिन के लिए भी मणिपुर में नहीं गए। ये देशभक्त हैं, देश की चिंता करने वाले लोग हैं? क्यों नहीं गए भाई?