वाराणसी से PM मोदी के नामांकन में NDA का शक्ति प्रदर्शन, प्रस्तावक के जरिए साधे सियासी समीकरण

विकास सिंह

मंगलवार, 14 मई 2024 (13:36 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोददी ने आज वाराणसी से अपना नामांकन भर दिया है। वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी। आज पीएम मोदी के नामांकन पर एनडीए ने अपनी एकता का भी शक्ति प्रदर्शन किया। आज वाराणसी से नामांकन भरने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना की। इसके बाद नामांकन भरने से ठीक पीएम काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और वहां से सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। 

प्रस्तावकों से साधे सियासी समीकरण- वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन भरने वाले पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों के जरिए भाजपा ने सामाजिक समीकरण को साधने की भी कोशिश की है। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान आज चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर मौजूद रहे। अगर चार प्रस्तावकों को देखा जाए तो पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। वहीं बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और पूर्वांचल में पटेल समाज के वोटर्स कई सीटों पर अपनी अहम भूमिका निभाते है। वहीं लालचंद कुशवाहा ओबीसी समाज से आते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इसके साथ एक अन्य प्रस्तावक संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं और दलित समाज के वोटर्स उत्तर प्रदेश में गेमचेंजर की भूमिका निभाते है।

NDA की एकता का शक्ति प्रदर्शन-पीएम मोदी के नामांकन के दौरान 11 शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ NDA के प्रमुख सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। इनमें आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी नेता  चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, एकनाथ शिंदे, प्रफुल्ल पटेल, चंदबाबू नायडू, उपेंद्र कुशवाह, पशुपति पारस सहित कई नेता मौजूद रहे। वहीं वाराणसी से नामांकन भरने के बाद पीएम मोदी ने NDA के सहयोगी दलों के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘आज उनका नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है’।

वहीं पीएम के नामांकन में पहुंचे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है. पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक ‘विकसित भारत’ का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी