न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

सुरेश एस डुग्गर

शुक्रवार, 3 मई 2024 (15:41 IST)
सुरेश एस डुग्‍गर
omar abdullah net assets : आपको इस पर यकीन करना पड़ेगा कि बारामुल्‍ला से संसदीय क्षेत्र में किस्‍मत आजमाने जा रहे तत्‍कालीन जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला के पास न ही कोई कार है और न ही कोई घर। यही नहीं वे तो यह भी बता रहे हैं कि उनके पास कोई अचल संपत्ति भी नहीं है और उन्‍होंने किसी बैंक से कोई कर्जा भी नहीं लिया है। ALSO READ: राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया
 
अपने नामांकन हलफनामे के हिस्से के रूप में प्रस्तुत एक व्यापक घोषणा में, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुलासा किया है कि उनके पास अपने जीवनसाथी या आश्रितों के नाम पर कोई आवासीय घर, कोई कृषि भूमि या उनके नाम पर पंजीकृत कोई अचल संपत्ति नहीं है।
 
उमर ने वर्ष 2014 में श्रीनगर के सोनवार विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किए गए अपने पिछले चुनावी हलफनामे की तुलना की, उनकी चल संपत्ति में 65.59 लाख से 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है। वर्ष 2014 में 54.45 लाख - पिछले दस वर्षों में कुल 11.45 लाख की गिरावट।
 
चौंकाने वाली बात यह है कि उमर के पास किसी भी आवासीय संपत्ति या कृषि भूमि का स्वामित्व नहीं है, मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के बाद से यह स्थिति अपरिवर्तित है। उन्होंने इस साल 2 मई को रिटर्निंग ऑफिसर बारामुल्‍ला के समक्ष प्रस्तुत अपने हालिया घोषणापत्र में इस रुख को दोहराया। ALSO READ: साक्षी मलिक फिर हुई गुस्सा, क्यों दिया बृजभूषण के बेटे को भाजपा ने लोकसभा कैसरगंज सीट से टिकट ?

उमर बारामुल्‍ला लोकसभा क्षेत्र से नेकां के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा, चुनावी हलफनामे के अनुसार, सिडेनहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से वाणिज्य में स्नातक उमर अब्दुल्ला ने अपनी वैवाहिक स्थिति का खुलासा करते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं और तलाक की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उनकी आय का स्रोत मुख्य रूप से पूर्व विधायक और पूर्व संसद सदस्य के रूप में पेंशन से आता है। विशेष रूप से, उन पर किसी भी बैंक से कोई ऋण या देनदारी नहीं है।
 
पिछले कुछ वर्षों में उनकी आय अलग-अलग रही है, 2019-20 में 7,92,093 रुपए, 2020-21 में 11,73,030 रुपए, 2021-22 में 13,20,460 रुपए और 2022-23 में 19,39,620 रुपए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी