आखिरी चरण में होगा मतदान : पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। समझा जाता है कि इससे पहले उन्होंने लोकसभा टिकट के लिए राजद जैसे विपक्षी दलों के साथ बातचीत की थी। राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने भाकपा (माले) के राजाराम सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा है। कराकाट लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala