राजकोट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान से क्षत्रिय समाज गुस्से में है। 14 अप्रैल को राजकोट के रतनपर में क्षत्रियों का अस्मिता सम्मेलन आयोजित किया गया। गुजरात के सभी जिलों के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन 13 एकड़ जगह पर किया गया था।
गेंद भाजपा के पाले में : भाग-1 मैं भाजपा पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि यह खत्म हो गया है। आज लाखों क्षत्रियों की मौजूदगी में मैं बीजेपी आलाकमान से कहना चाहता हूं कि अब जब पार्ट-1 खत्म हो चुका है और गेंद आपके पाले में डाल दी गई है तो अब हम 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रहे हैं, क्योंकि अगर 16 अप्रैल को फॉर्म भरा जाता है तो 19 अप्रैल को इसे वापस लिया जा सकता है।
कमेटी तय करेगी क्या करना है : करण सिंह चावड़ा ने कहा कि बीजेपी का नारा है 'व्यक्ति से दल बड़ा और दल से बड़ा देश तो रुपाला तुम देश से बड़े नहीं, तुम समाज से बड़े नहीं।' अब पार्ट-2 शुरू होगा। शांत, संयमित, हमने सागर के लिए भी तपस्या की। कोऑर्डिनेशन कमेटी तय करेगी कि पार्ट-2 में क्या करना है।