कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी पर साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (14:55 IST)
Supriya Shrinet targets Modi over Congress manifesto : कांग्रेस (Congress) ने नई दिल्ली में सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) उसके घोषणापत्र (manifesto) से इतने घबराए और डरे हुए हैं कि हिन्दू-मुसलमान की स्क्रिप्ट पर उतर जाए हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस का घोषणापत्र उन सभी समस्याओं का समाधान करने की बात करता है, जो मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश में पैदा की हैं।

ALSO READ: कंगना पर सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोली BJP
 
कांग्रेस का घोषणापत्र 5 न्याय के स्तंभ और 25 गारंटी पर आधारित : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गत 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी किया, जो 5 न्याय के स्तंभ और 25 गारंटी पर आधारित है। पार्टी ने जाति जनगणना कराने, आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों के कल्याण के लिए कई वादे किए हैं।
 
कांग्रेस के घोषणापत्र से प्रधानमंत्री घबरा गए : श्रीनेत ने कहा कि 10 साल सत्ता में रहने के बाद आज जब प्रधानमंत्री को अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाकर वोट मांगना चाहिए तो वो घबरा गए हैं। वह फिर से अपनी वही घिसी पिटी हिन्दू-मुसलमान की स्क्रिप्ट पर उतर आए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के घोषणापत्र से प्रधानमंत्री इतने बौखलाए हुए, इतने डरे हुए, इतने भयभीत हैं कि अपनी आसन्न हार के चलते वो फिर से अनर्गल बातें कर रहे हैं।

ALSO READ: दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत पर चुनाव आयोग हुआ सख्त, विवादित टिप्पणी को लेकर लगाई फटकार
 
कांग्रेस के घोषणापत्र पत्र की हर तरफ चर्चा : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र यानी न्याय पत्र की हर तरफ चर्चा है। मीडिया, विशेषज्ञों और यहां तक कि हमारे विरोधियों को भी यह मानना पड़ रहा है कि ये न्याय पत्र भविष्य के लिए एक बेहतरीन खाका है जिसमें हर वर्ग की बात है। इसी व्यापक दृष्टिकोण की आज देश को जरूरत है। उनका कहना था कि इस न्याय पत्र में हर उस समस्या का समाधान है, जो मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों से इस देश पर लादी हैं।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मुस्लिम लीग वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिम लीग प्रेम फिर छलका। इसीलिए प्रधानमंत्री हर बार की तरह मुद्दों से भटकाने की जीतोड़ कोशिश में लगे हुए हैं। श्रीनेत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के किसी चाटुकार ने जब उनसे कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र तो बहुत चर्चित हो रहा है तो उन्होंने कहा कि घबराओ मत मैं ऐसी बेसिरपैर की बात करूंगा कि चर्चा दूसरी तरफ मोड़ दूंगा। इसके बाद उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे कहा कि हमारे घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है।

ALSO READ: मंडी के भाव से लेकर सॉफ्ट Po*** स्टार तक, कैसे कंगना, सुप्रिया श्रीनेत और उर्मिला मातोंडकर के बीच हो रहा घमासान
 
मोदी का मुस्लिम लीग के प्रति प्रेम नया नहीं : उन्होंने सवाल किया कि मुस्लिम लीग से प्रधानमंत्री मोदी का ऐसा कौन सा प्रेम है, जो बार-बार छलक उठता है? उन्होंने दावा किया कि असलियत यह है कि नरेन्द्र मोदीजी का मुस्लिम लीग के प्रति प्रेम नया नहीं है। ये वही लोग हैं, जो आजादी के महासंग्राम के दौरान भी अंग्रेजों के साथ खड़े रहे और जिन्होंने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सांप्रदायिक दरार पैदा करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
 
श्यामाप्रसाद मुखर्जी पर भी साधा निशाना : श्रीनेत का कहना था कि जब 1942 में महात्मा (महात्मा गांधी) के आह्वान पर और मौलाना आजाद की अध्यक्षता के दौरान देश अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल था, तब श्यामाप्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और उत्तर -पश्चिम सीमांत प्रांत में अपनी सरकार ही नहीं चला रहे थे बल्कि अंग्रेजों को लिखकर यह भी सलाह दे रहे थे कि इस जन आंदोलन का दमन कैसे किया जाए? उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के घोषणापत्र से पूरी भाजपा बौखलाई हुई है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी