UP हाईअलर्ट, DGP बोले- माहौल बिगाड़ने के मिल रहे हैं इनपुट, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

हिमा अग्रवाल

सोमवार, 3 जून 2024 (23:06 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 से शुरू हो जाएगी और शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि केन्द्र में किसकी सरकार बनेगी। मतगणना परिणाम आने में कुछ घंटे शेष है, ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी से होकर जाता है। 
 
PAC की तैनाती : ऐसे में मतगणना के समय और चुनाव परिणाम आने के बाद किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए UP के DGP प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर हमनें त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। आंतरिक घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल, मध्य PAC और बाहरी घेरे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। 
 
सभी जिलों के मतगणना स्थल पर कोई व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के दाखिल नहीं हो सकेगा, अधिकृत पास धारकों को ही मतगणना स्थल में जाने की अनुमति मिलेगी।
 
सोशल मीडिया पर भी नजर : मतगणना स्थल पर महिला सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। मतगणना स्थल के आसपास निर्बाध यातायात प्रबंधन के लिए भी यातायात पुलिस तैनात की जा रही है। परिणामों को कोई प्रभावित न कर सकें, या शांति भंग हो, इसके लिए मतगणना स्थल पर आने जाने वाले मार्ग पर CCTV लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 
 
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले, इसके लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है, जो सोशल मीडिया पर निगरानी रखेंगी। जिस तरह से 7 चरणों का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है, उसी तर्ज पर शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराई जाएगी। भीषण गर्मी हो रही है, हीटवेव के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। 
DGP ने कहा है कि हमारे पास मतगणना स्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की सूचना आ रही है। कुछ व्यक्ति माहौल बिगाड़ने के लिए मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पहुचने की अपील कर रहे हैं। हमारे पास पुख्ता प्रमाण है, समय आने पर नाम बता दिया जाएगा। ऐसे लोगों को स्पष्ट करना चाहूंगा कि कानून हाथ में न लें। कानून-व्यवस्था गड़बड़ करने वालो वे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतगणना के लिए 160 SP/ASP  की तैनाती की गई है।  
 
इसके साथ ही 476 डिप्टी एसपी, 2248 इंस्पेक्टर और 12,876 सब इंस्पेक्टर को सकुशल मतगणना के लिए लगाया गया है।  20876 हेड कांस्टेबल, 50697 कांस्टेबल और 6149 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 145 कंपनी CRPF और 102 कंपनी PAC भी तैनात की गई है। संवेदनशील जिलों में क्यू आर टी टीम भी तैनात की गई है। वहीं डॉक्टर, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मतगणना स्थल पर रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी