Modi cabinet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ ही उनके कैबिनेट सहयोगियों को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि देश के सबसे बड़े राज्य में मोदी मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी। ALSO READ: संभावित मंत्रियों से मिले नरेंद्र मोदी, कौन-कौन था बैठक में शामिल?
बताया जा रहा है कि मोदी के नए मंत्रिमंडल में यूपी से राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। लखनऊ से सांसद चुने गए राजनाथ सिंह मोदी के साथ तीसरी मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पिछली 2 बार की तरह ही इस बार भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
एनडीए के यूपी में घटक दल अपना दल (एस) की मुखिया और मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले अनुप्रिया पटेल को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। वे पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी है। जतीन प्रसाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
रालोद (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी को कैबिनेट में जगह मिलना तय है। महाराजगंज से 7 बार के सांसद पंकज चौधरी को भी पीएम आवास से फोन आ गया है। पिछली बार राज्यसभा कोटे से मंत्री बने बीएल वर्मा को भी इस बार मौका मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा इस चुनाव में मात्र 36 सीटें ही जीतने में सफल रही। स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, अजय मिश्रा टेनी, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और कौशल किशोर जैसे दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा।