दिग्गज भाजपा नेता सुशील मोदी ने क्यों बनाई लोकसभा चुनाव से दूरी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (14:38 IST)
Sushil Modi news in hindi : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा, जदयू, राजद, लोजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के दिग्गज नेता चुनाव के कमर कस चुके हैं। हालांकि बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी पार्टी के प्रचार अभियान से दूर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि मोदी ने लोकसभा चुनावों से दूरी क्यों बनाई है? पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी क्यों नहीं दी?

ALSO READ: शिवपाल यादव बदायूं से क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहते?
सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर खुद अपनी पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने समर्थकों को बताया है कि वे कैंसर से पीड़ित हैं और इसी वजह से चुनाव मैदान से दूर है। 
 
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।
 

पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |

— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
वहीं सुशील मोदी के इस एलान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हूं। चुनाव में उनकी कमी बहुत खलेगी।
 
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपनी पोस्ट में कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर आई खबर से स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ और सक्रिय हों ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी